Thursday, 9 February 2017

अघोर शिव

मैं अघोर हूँ...

विभत्स हूँ...
विभोर हूँ...
मैं ज़िंदगी में चूर हूँ...

घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ...

शमशान में हूँ नाचता...
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ...
साम दाम तुम्हीं रखो...
मैं दंड में सम्पूर्ण हूँ...

चीर आया चरम मैं...
मार आया मैं को मैं...
मैं मैं नहीं मैं भय नहीं...
जो तू सोचता है वो ये हैं नहीं...

काल का कपाल हूँ...
मूल की चिंघाड़ हूँ...
मैं आग हूँ मैं राख हूँ...
मैं पवित्र रोष हूँ...

मुझमें कोई छल नहीं...
तेरा कोई कल नहीं...

मैं पंख हूँ मैं श्वास हूँ...
मैं ही हाड़ माँस हूँ...
मैं नग्न हूँ मैं मग्न हूँ...

एकांत में उजाड़ में...
मौत के ही गर्भ में हूँ...
ज़िंदगी के पास हूँ...
अंधकार का आकार हूँ...
प्रकाश का प्रकार हूँ...

मैं कल नहीं मैं काल नहीं...मैं महाकाल हूँ

वैकुण्ठ या पाताल नहीं...
मैं मोक्ष का ही सार हूँ...

मैं पवित्र रोष हूँ...एकांत में उजाड़ में...
मैं नग्न हूँ मैं मग्न हूँ...मैं अघोर हूँ

-- copied from अभिनव चतुर्वेदी
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1218891724826934&id=100001183533798

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

मानव_का_आदि_देश_भारत, पुरानी_दुनिया_का_केंद्र – भारत

#आरम्भम - #मानव_का_आदि_देश_भारत - ------------------------------------------------------------------              #पुरानी_दुनिया_का_केंद्र...