Sunday, 1 October 2017

साइबर_कानून(cyber law) - Introduction

#साइबर_कानून(cyber law)--

मेरी सभी पोस्ट या तो धर्म के विषय मे होती है या उनपर जिनका सीधा सरोकार आपसे हो कुछ मित्रो ने राजनीति पे लिखने को बोला है तो उनसे छमा चाहता हूँ , काफी दिनों से देख रहा हूँ कि महिला वर्ग को टारगेट करना या किसी धर्म को टारगेट करना आजकल आम हो चला है , उसका प्रतिरोध लोग सही से नही कर पाते है उसका कारण है साइबर लॉ की अनभिज्ञता ये एक सीरीज पोस्ट है क्योंकि विषय बड़ा है इसलिए इसके 2 पार्ट और भी हो सकते है ।।

#आज हम सिर्फ आपको ये बताएंगे कि साइबर क्राइम क्या है कौन कौन से अपराध है जो इस श्रेणी में आते है ।।

17 अक्टूबर 2000 को भारतीय संसद द्वारा एक अधिनियम पारित हुआ जिसे हम सूचना तकनीक अधिनियम (Information Technology Act 2000)  के नाम से भी जानते है ।
27 अक्टूबर 2009 को इसे संशोधित किया गया और एक व्यापक प्रारूप दिया गया जिसमें साइबर से संबंधित कानून है ।

साइबर क्राइम यदि हम देखे तो मुख्यतः इसके दो भाग कर सकते है  --

1-  #कंप्यूटर_या_सर्वर_पे_हमला(attcke on computer system or servers)

2- #कंप्यूटर_के_माध्यम_से_समाजिक_अपराध
(community crime )

#1st टाइप के अगर अपराध की बात करे तो इसे निम्न रूपो में हम बांट सकते है -
(A)- #डिनायल आफ सर्विस (Denial of Service) (DoS)
(B)- #वायरस आक्रमण ( Virus attack)

(C)- #वेबसाइट हैकिंग और डाटा की चोरी(web hacking and data thept)

#2nd टाइप की बात करें तो उसे हम निम्न रूपो में बांट सकते है --
(A) - #साइबर_आतंकवाद (Cyber Terrorism)

(B) - #आर्थिक_अपराध(financial crime)

(C) - #फिशिंग (Phishing)

(D) - #साइबर_छल (Cyber Fraud)

(E) - #साइबर_जासूसी (Cyber Espionage)

(F) - #पहचान_की चोरी (Identify Theft)

(G) - #स्पैम (Spam)

(H) - #स्पिम (Spim)

(I)  -  #अन्तरजाल(इंटरनेट) पर पीछा करना (Cyber Stalking)

(J) - #अश्लीलता (pornography)

#विशेष - उपरोक्त सभी की विस्तृत जानकारी अगली पोस्ट में उनका परिचय और आपके साथ यदि ऐसा होता है (ईश्वर ऐसा न करे) तो उनके लिए आपके पास क्या क्या अधिकार है जिससे आप उस समस्या का निदान कर सकते है ।। खण्डन की पोस्ट अभी कुछ दिनों तक उपलब्ध नही हो पायेगी ।।

#क्रमशः

साभार: अजेष्ठ त्रिपाठी, https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=313119629154449&id=100013692425716

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

मानव_का_आदि_देश_भारत, पुरानी_दुनिया_का_केंद्र – भारत

#आरम्भम - #मानव_का_आदि_देश_भारत - ------------------------------------------------------------------              #पुरानी_दुनिया_का_केंद्र...