#Official_सप्तर्षि_Saptarshi
सीता जी के पद चिह्न
================
सीता जी के पद चिह्न
================
ऎसी मान्यता रही है कि अंबिकापुर (छत्तीसगढ) से लगभग ३५-४० किमी दूर रामगढ
की पहाडियों मे सीता जी के पद चिह्न अंकित है, चित्र में देख लीजिये, समीप
की दूसरी गुफ़ा में ब्राह्मी अभिलेख है, जो कि लगभग ३०० ईसा पूर्व का है।
इसी तरह, श्री राम के पद चिह्न राम शिला, चित्रकूट में भी हैं
आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों से अवधि (Dating) का निर्धारण न होने से, भारतीय इतिहास की प्राचीनता निर्धारत नहीं हो पाती है, पत्रकार बंधुओ से उम्मीद है कि वे अपने स्तर पर Dating का दबाव बनायें, जिसमें खर्च भी बहुत अधिक नहीं आता है, समस्या केवल ASI की उदासीनता है
इसी तरह, श्री राम के पद चिह्न राम शिला, चित्रकूट में भी हैं
आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों से अवधि (Dating) का निर्धारण न होने से, भारतीय इतिहास की प्राचीनता निर्धारत नहीं हो पाती है, पत्रकार बंधुओ से उम्मीद है कि वे अपने स्तर पर Dating का दबाव बनायें, जिसमें खर्च भी बहुत अधिक नहीं आता है, समस्या केवल ASI की उदासीनता है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.